Thursday, 27 September 2018

मिशन स्वच्छ भारत : विश्व पर्यटन दिवस

आज विश्व मानचित्र में भारत एक प्रमुख धार्मिक, मेडिकल और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें सुधार होने पर देश की आर्थिक व्यवस्था तो मजबूत होती ही है साथ ही साथ रोजगार के क्षेत्र में भी पर्यटन का महत्वपूर्ण योगदान है। भारत में आज पर्यटन 15.4 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पर्यटन क्षेत्र में हो रही वृद्धि के लिये स्वच्छ भारत अभियान मुख्य कारक है। अपनी धरोहर को सजो कर रखना प्रत्येक राष्ट्र और राष्ट्रिक का कर्तव्य होना चाहिए। अपने प्रमुख पर्यटन स्थलांे को स्वच्छ व संरक्षित रखने से हम भविष्य में और अधिक पर्यटको को आकर्षित करेगें।
विगत 04 वर्षो में ही भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। भारत को यदि विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होना है तो हमंे दैनिक व्यवहार में बदलाव लाकर अपने घर, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ बनाना ही होगा। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय शहरों की रेटिंग किये जाने से भी पर्यटन के क्षेत्र में सुधार हुआ है। आपने देखा होगा भीषण गंदगी के कारण भारतीय महानगरों में जब कोई संक्रामक बीमारी फैलने का समाचार प्रसारित होता है तो पर्यटन पर इसका कितना दुष्प्रभाव पड़ता है यह हम विगत घटनाओं में देख चुके है। स्पष्ट है कि जहां एक ओर साफ-सुथरे शहर व पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं वहीं दूसरी ओर गंदगी वाले शहर, पर्यटक स्थल संक्रामक रोंगों को आमंत्रित करने साथ-साथ पर्यटन व्यवसाय को भी भारी क्षति पहुंचाते है। विदेशी पर्यटकों के आवागमन से देश की छवि भी प्रभावित होती है। इस कारण स्वच्छता का पर्यटन बढ़ाने व देश की छवि सुधारने में अहम योगदान है। उम्मीद करता हूँ की देश के सभी नागरिक मिशन स्वच्छ भारत को अपना कर्त्तव्य समझ कर इसके प्रति अपना योगदान देंगे। 

No comments:

Post a Comment

Back To Top