कुछ पुरानी योजनाओं को उनके विकास के प्रयास स्वरुप पुनर्गठित या विस्तारित किया गया है। पिछड़े राज्यों के उत्थान के लिये महिलाओं और बच्चों के बीच कुपोषण की समस्या का समाधान करना, ग्रामीण इलाकों में सौर संयंत्रों की स्थापना, युवाओं के बीच नशीली दवाओं की तस्करी को रोक कर, मोदी सरकार अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी कमजोर क्षेत्रों का ख्याल रख रही है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आ. नरेंद्र मोदी जी देश की कार्यसंस्कृति को बदल रहे हैं। इसी के साथ वे कूटनीतिक मोर्चे पर भी विश्व में भारत की पहचान मजबूत राष्ट्र के रूप में बना रहे हैं। आ. मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व का जादू देशवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल-फिलहाल उनके कद का कोई नेता देश में नहीं दिखाई दे रहा है।
No comments:
Post a Comment